Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi For Beginner 2021
Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi For Beginner 2021
इस पोस्ट में हम इन चीज़ों को कवर करेंगे-
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है ?
एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित डेफिनिशंस.
एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन।
तो चलिए एक एक करके इन सब को विस्तार से समझते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? (एफिलिएट मार्केटिंग)
एफिलिएट मार्केटिंग, मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी सोर्स जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या आर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करता है या रेकमेंड करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ कमीशन देती है। अलग-अलग प्रोडक्ट्स के हिसाब से अलग-अलग कमीशन होती है। यह कमीशन सेल का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी हो सकती है या कुछ निश्चित राशी भी। यह प्रोडक्ट्स कुछ भी हो सकते हैं, वेब होस्टिंग से लेकर कपड़ों या इलेक्ट्रॉनिक्स तक।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है
जो कंपनी अपने प्रोडक्ट्स प्रमोट करना चाहती है, वह अपना एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है। अब कोई अन्य व्यक्ति जैसे कोई ब्लॉग या वेबसाइट ओनर उस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है, तो कंपनी या आर्गेनाइजेशन उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है। अब अगले कदम में वह व्यक्ति अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस लिंक या बैनर को अलग-अलग प्रकार से लगता है। अब उस वयक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत से विसिटोर्स आते हैं। जब कोई विजिटर उस लिंक या बैनर पर क्लिक करके एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करने वाली कंपनी या आर्गेनाइजेशन की वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी सर्विस के लिए सिग्न उप करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाइजेशन उसे कमीशन देती है।
एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित डेफिनिशंस
इस टॉपिक को डीपली समझने के लिए इन डेफिनिशंस को जानिए।
अफिलिटस उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके, उनके प्रोडक्ट्स को अपने सोर्सेज जैसे की ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करते हैं।
एफिलिएट मार्केटप्लेस कुछ ऐसी कम्पनीज है जो अलग-अलग विषयों में एफिलिएट प्रोग्राम्स ऑफर करती हैं, उन्हें एफिलिएट मार्केटप्लेस कहा जाता है।
एफिलिएट एफिलिएट प्रोग्राम्स के द्वारा हर एक एफिलिएट को एक यूनिक ID दी जाती है, जो सेल्स में जानकारियां जुटाने में हेल्प करती है।
एफिलिएट लिंक हर एक एफिलिएट को अलग-अलग प्रोडक्ट्स की प्रमोशन के लिए कुछ लिंक्स प्रोवाइड किये जाते हैं, जिन पर क्लिक करके विसिटोर्स किसी अन्य वेबसाइट पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है। इन लिंक्स के द्वारा ही एफिलिएट प्रोग्राम वाले सेल्स को ट्रैक करते है।
कमीशन वह राशि (अमाउंट), जो एफिलिएट को प्रत्येक सेल के हिसाब से प्रदान की जाती है। यह सेल का कुछ परसेंट हो सकती है या पहले से निश्चित कोई राशि।
लिंक क्लॉकिंग जादातर एफिलिएट लिंक्स लंबे और दिखने में अजीब से लगते है। ऐसे लिंक्स को URL शोर्टनेर्स का प्रयोग करके छोटा करना।
एफिलिएट मैनेजर कुछ एफिलिएट प्रोग्राम्स के द्वारा अफिलिटस की मदद के लिए और उन्हें सुझाव (टिप्स) देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, वे एफिलिएट मेनेजर कहलाते हैं।
पेमेंट मोड इसका अर्थ है की वह माध्यम (मध्यम) जिसके द्वारा आपको आपकी कमीशन दी जायेगी। अलग-अलग अफिलिटस अलग-अलग मोड्स ऑफर करते हैं। जैसे कि चेक, वायर ट्रांसफर, पयपाल इत्यादि।
पेमेंट थ्रेसहोल्ड वह न्यूनतम (मिनिमम) राशि जिसे जब आप कमाई कर लेंगे तो आपको आपकी बनती पेमेंट की जायेगी। अलग-अलग प्रोग्राम्स की पेमेंट थ्रेसहोल्ड राशि अलग-अलग होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (Frequently Asked Questions)
तो चलिए एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में इतना सब जान लेने के बाद कुछ ऐसे प्रशनों के उत्तर जानते है जो अक्सर आपके मन में एफिलिएट मार्केटिंग के विषय में आ सकते हैं।
क्या एक ही या वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग और Ad Networks जैसे कि एडसेंसे को यूज़ किया जा सकता है ?
जी हाँ, एफिलिएट मार्केटिंग और Ad Networks को एक साथ यूज़ किया जा सकता है। कई लोगो के लिए एफिलिएट मार्केटिंग ad networks के मुकाबले, कमाई का बढ़िया सोर्स है।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?
जरूरी तो नहीं हैं, परंतु फिर भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे बढ़िय सोर्स, ब्लॉग या वेबसाइट है।
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए क्या कोई खास कोर्स इत्यादि करना पड़ता है ?
हम एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते है?
यह कम्प्लीटली आप पर डिपेंड करता है की आप कितने विज़िटर्स को प्रोग्राम की तरफ आकर्षित कर पाएं हैं और उनसे कितनी सेल्स हुई है। उस हिसाब से ही आपको कमीशन मलेगी।
कोई ओर प्रश्न
कमेंट करें।
Ok, मैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारें में जान गया/गयी, तो कहाँ से शुरुआत करूँ ?
वैसे तो आशा आ की आने वाले दिनों में पर आप इस विषय से सम्बन्धित ओर पोस्ट पढ़ पाएंगे, परंतु तब तक आप d पर एफिलिएट मार्केटिंग के रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट पढ़ सकते हैं।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया शेयर करें।
Comments
Post a Comment