Income Certificate Kya Hai? Income Certificate Kaise Banaye – Income Certificate Ke Liye Document कौन-कौन से लगते है जानिए
Income Certificate Kya Hai? Income Certificate Kaise Banaye – Income Certificate Ke Liye Document कौन-कौन से लगते है जानिए
हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है Income Certificate Kaise Banaye यदि आप भी जानना चाह रहे है की Aay Praman Patra Kaise Banta Hai तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की Income Certificate Ke Liye Document क्या लगते है।
Income Certificate Kya Hai यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
ऐसे बहुत से दस्तावेज़ होते है जिनकी हमें सरकारी कामों या हमारे महत्वपूर्ण कार्यों में जरुरत होती है। आय प्रमाण पत्र भी उनमें से ही एक है। यह एक आवश्यक दस्तावेज़ होता है। आय प्रमाण पत्र का हमारे पास होना बहुत ज़रुरी है नहीं तो हमारे बहुत से काम रुक जाते है और हमें परेशान होना पड़ता है।
Contents [show]
आपने भी अगर अभी तक आय प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा ले। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ज़रुरी दस्तावेज़ है। यदि बैंक से लोन लेना हो तब भी हमारी इनकम देखकर ही हमें लोन दिया जाता है। तो उस समय भी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। आय प्रमाण पत्र के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।
तो आइये जानते है Aay Praman Patra Kaise Banaye अगर आपको आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पता करना है तो यह पोस्ट What Is Income Certificate In Hindi? शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। पोस्ट को पूरी पढने के बाद ही आपको इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और आप Online Income Certificate बना पाएँगे।
Income Certificate Kya Hai
आय प्रमाण पत्र प्रत्येक व्यक्ति की आय का प्रमाण होता है। यह भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया सरकारी दस्तावेज़ है। हमें सभी सरकारी कामों के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत होती है। स्कूल – कॉलेजों में छात्रवृति के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है।आय प्रमाण पत्र नागरिक को अपनी वार्षिक आय प्रमाणित करने के लिए प्रदान किया जाता है। प्रमाण पत्र में एक व्यक्ति या परिवार की वार्षिक आय का पूर्ण विवरण होता है।
तथा यह स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए साथ ही सामाजिक सेवाओं जैसे एजुकेशन लोन लेने के लिए, छात्रवृति प्राप्त करने के लिए ज़रुरी होता है। सरकार की तरफ से छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए आय प्रमाण पत्र से छात्रवृत्ति के रूप में कन्सेशन मिलता है।
Income Certificate Ke Liye Document
यदि आप आय प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो उसके लिए कुछ ज़रुरी दस्तावेज़ भी आवश्यक होते है। तो जानते है आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दस्तावेज़ कौन से लगते है:
- कोई भी एक इनकम प्रूफ
- पासपोर्ट साइज़ 2 फ़ोटो
- पहचान पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
Income Certificate Kaise Banaye
Income Certificate का होना हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है। हम आपको Online Income Certificate बनाने की प्रोसेस बता रहे है। तो जानते है Online Income Certificate Kaise Banaye:
वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट Mponline.Gov.In पर जाना है।
लॉग इन करे
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login पर क्लिक करना है।
जानकारी भरे
Login करने के बाद सारी Details Enter करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। आप Scroll Down करेंगे तो आपको कियोस्क सेवाएं में बहुत से ऑप्शन मिलेंगे उसमें एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करे।
सामान्य प्रशासन पर क्लिक करे
एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करने के बाद ई-डिस्ट्रिक्ट की सारी सेवाएं आपके सामने आ जाएगी। इसमें आपको सामान्य प्रशासन पर क्लिक करना है।
आय प्रमाण पत्र प्रदान करना
इसके बाद आपको “कानूनी बाध्यता के कारण स्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी करना” यह लिख हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करने पर आपको “कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र प्रदान करना” यह दिखेगा तो इस पर क्लिक करे।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Caste Certificate Kya Hai? Caste Certificate Kaise Banaye – जानिए Caste Certificate Ke Liye Documents कौन-कौन से लगते है विस्तार में!
पंजीयन पर क्लिक करे
इसमें आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे तो आपको पंजीयन पर क्लिक करना है। आपके सामने एक नंबर जनरेट होगा यह Reference Number है इसे कहीं पर Note कर ले। अब Ok करने पर आपके सामने पूरा फॉर्म ओपन आ जाएगा। फॉर्म को पूरा भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
वार्षिक आय भरे
अब नया पेज खुलेगा इसमें आपको Scroll Down करना है और वार्षिक आय में अपनी वार्षिक आय भरे।
हाँ/नहीं चुने
यदि आपने पहले यह प्रमाण पत्र बनवाया है तो हाँ सिलेक्ट करे और अगर नहीं बनवाया है तो नहीं सिलेक्ट करे।
आवेदक का प्रकार
अब आवेदक का प्रकार सिलेक्ट करे और आवश्यक दस्तावेज़ में स्वयं का घोषणा पत्र पर टिक करके Submit करे।
पेमेन्ट करे
Submit के बाद आपको Payment करना है तो Proceed To Payment पर क्लिक करे।
सर्वर एरर
अगर कभी Server Error बता रहा है तो आपको फिर से शुरू से प्रोसेस करनी है और पंजीयन पर क्लिक करने की जगह “अधूरा आवेदन पूर्ण करे” पर क्लिक करे। आपने जो Reference Number Note किया था उसे यहाँ Enter करे तो आपका फॉर्म पूरा भरा हुआ आपके सामने आ जाएगा।
प्रोसीड करे
Proceed पर क्लिक करे और स्वयं का घोषणा पत्र पर टिक करके Dsd File को Browse करके Submit कर दे। अब आपका आवेदन हो चुका है इस प्रक्रिया से आप ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
Aay Praman Patra Kitne Din Me Banta Hai
आय प्रमाण पत्र बनने में कुछ दिन लग सकते है। यह 5 से 7 दिन में जारी कर दिया जाता है। तो कुछ दिन तक इंतजार करे आपको आपका आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।
Conclusion
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना Aay Praman Patra Kaise Banaye Online साथ ही आपने Income Certificate Kya Hai यह भी जाना आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
How To Make Income Certificate In Hindi यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Aay Praman Patra Kitne Din Me Banta Hai यह भी आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Aadhar Card Online Kaise Banaye – जानिए Aadhar Card Ke Liye Online Appointment Kaise Le विस्तार में!
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Aay Praman Patra Ki Jankari ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Income Certificate Kaise Banaye में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Comments
Post a Comment