Voter ID: वोटर आईडी कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

हम आपको बता रहे हैं कि वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जा सकता है...


प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली
कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो और जिसकी उम्र 18 साल से ज़्यादा हो, वह अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप भारत में अपना वोट नहीं डाल सकते। आज हम आपको बता रहे हैं कि वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले जान लें कि ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो की सॉफ्ट कॉपी के अलावा आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। 
एज प्रूफ डॉक्युमेंट (नीचे दी गई लिस्ट में से एक)
म्युनिसिपल ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स ऐंड डेथ्स के जिला ऑफिस से जारी बर्थ सर्टिफिकेट।
स्कूल या फिर किसी दूसरे बड़े शिक्षा संस्थान द्वारा जारी किया गया 10वीं का सर्टिफिकेट।
8वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
5वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
भारतीय पासपोर्ट
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस 
एज प्रूफ डॉक्युमेंट (नीचे दी गई लिस्ट में से एक)
म्युनिसिपल ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स ऐंड डेथ्स के जिला ऑफिस से जारी बर्थ सर्टिफिकेट।
स्कूल या फिर किसी दूसरे बड़े शिक्षा संस्थान द्वारा जारी किया गया 10वीं का सर्टिफिकेट।
8वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
5वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
भारतीय पासपोर्ट
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड

एक अड्रेस प्रूफ दस्तावेज (नीचे दी गई लिस्ट में से एक) 
करंट बैंक पासबुक/ किसान पासबुक/ पोस्ट ऑफिस करंट पासबुक
राशन कार्ड
भारतीय पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
लेटेस्ट रेंट अग्रीमेंट
लेटेस्ट राशन कार्ड/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल, जिसमें आपके घर का अड्रेस हो। यह बिल या तो ऐप्लिकेंट के नाम से या फिर उसके पैरंट्स के नाम से होना चाहिए।
भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा आवेदक के नाम पर रेजिडेंस पर भेजा गया कोई पोस्ट/पत्र/मेल

नोट
1. अगर अड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड पेश किया जाए, तो उसके अलावा ऊपर दिए गए दूसरे दस्तावेजों में से एक और प्रूफ भी जमा करना होगा।
2: अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, एज प्रूफ डॉक्युमेंट तथा एक अड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट को स्कैन करके इमेज फॉर्मेट में सेव कर लें।

वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
1. नैशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल (National Voter Services Portal) की वेबसाइट https://www.nvsp.in/पर जाएं और Apply online for registration of new voter / due to shifting from AC पर क्लिक करें।
सैंपल तस्वीर

2. अब, फॉर्म 6 खुल जाएगा। उसे पूरा भरें।

3. सबसे ऊपर दिए गए ड्रॉप डाउन मेन्यू में से भाषा सिलेक्ट करें।

4. अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का नाम सिलेक्ट करें।

5. फिर सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, उम्र और पता आदि भरें। कॉन्टेक्ट डिटेल्स भरें। इसके बाद परिवार के उन सदस्यों की जानकारी भरें जिनके पास पहले से वोटर आईडी कार्ड है। कुछ चीजों पर स्टार होगा, यानी उन्हें भरना अनिवार्य है।

6. अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

7. फॉर्म भरने की जगह और Captcha Code डालें। इसके साथ ही आप अपना भरा हुआ फॉर्म सेव कर सकते हैं और बाद में कभी भी पूरा कर सबमिट कर सकते हैं।

8. एक बार फॉर्म भरने के बाद, सब कुछ दोबारा जांच लें और फिर पेज के आखिर में सबमिट पर क्लिक करें।

9. सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर दिखेगा। उसे नोट कर लें। आपको लिंक के साथ एक ईमेल भी मिलेगा जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड का ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपकी ऐप्लिकेशन को प्रोसेस होने और वोटर आईडी कार्ड जारी होने में करीब 30 दिन का समय भी लग सकता है। 
 
पाइए टिप्स & ट्रिक्स समाचार(Tips &Tricks News In Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
Tips &Tricks News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

Comments