आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
पूरे भारत में आज Identity के रूप में काम आने वाली ID आधार कार्ड है. आज इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आज भी India में बहुत सारे व्यक्ति हैं. जिनका अभी तक आधार कार्ड बन तो गया है पर मिला नहीं है. तो इस पोस्ट में आप जानेंगे की Online Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे.
Aadhar Card का इस्तेमाल आज पुरे India में Use किया जाता है. चाहे School में Admission होना है या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो. आज आधार हर जगह Compulsory है. अगर आपने Aadhar Card नहीं बनवाया है. तो आप अपना आधार कार्ड बनवा ले. ये पोस्ट सिर्फ उनके लिए है. जिनका आधार कार्ड पहले से बना हुआ हो.
अगर आपका आधार कार्ड Already बना हुआ है. तब आप इस पोस्ट की मदद से अपना आधार कार्ड निकाल सकते हैं. पर उसके लिए आपके मोबाइल नंबर आपके खोये हुए आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर आपका Mobile Number आधार कार्ड से लिंक है. तो चलिए जानते हैं अपने घर बैठे Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे.
- देख ले की इसमें I Have के आगे Enrollment Id पर ही Dot बनी हुई हो, फिर आपके Enrollment Form में जैसी Details है, वही Details इस Form में भर दे|
- Details भरने के बाद आपको Request OTP का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
- फिर आपके Registerd Mobile Number पर एक Message आएगा, उस Message में जो Code आएगा उस Code को निचे दिए गये OTP में लिखे |
- अब आपके सामने Validate And Download का Option आएगा, इसे Click करे, आपकी सभी Details सही होने पर आपका Adhaar Card Download हो जाएगा|
- अब आप Aadhaar Card को Open करेंगे और आपसे Password पूछा जाएगा, जो आपने उपर Form में Pin Code डाला था वही इसका Password होगा|
- इसके लिए आप Aadhaar Card की Website पर जाये अब इसमें I Have के आगे Aadhar वाली Dot को Select कर लीजिये, अब Form को भरिये|
- 2.अब इसमें आपको सबसे उपर Aadhaar Number दिख रहा होगा, इसमें आपका Aadhaar Number डाले, अब Form को पूरा भर लीजिये इसके बाद Get One Time Password पर Click कर दे|
- 3.अब आपको आपका Number Check करने के लिए आपके Number के 4 Last के Digit दिखाई देंगे, यही Number अगर इस समय आपके पास है तो Confirm पर Click कर दीजिये|
- Click करने के बाद आपका Aadhar Card Download हो जाएगा|
Uid से Adhar Card Download करे
Uid – Uid Aadhaar Card पर जो 12 Number का Digit होता है उसे ही Uid (Unique Id ) कहते है, Uid से Adhaar Card Download करने के लिए आपके Mobile Number को Aadhaar Card से जुड़ा होना बहुत जरुरी है, अगर आपका Mobile Number Aadhaar Card से जुड़ा नही है तो आप Uid के द्वारा अपना Adhaar Card Download नही कर सकते|
अगर आपका Aadhar Card Download हो गया है और आप Aadhaar Card को Open करके इसका Printout निकाल सकते है|
आप अपने Mobile में Aadhar Status भी Check कर सकते है, इसके लिए आपको Text Message में Uid Status<14 Number का Enrollment Number> Type करना होगा, इसे Type करने के बाद 51969 पर Send कर दीजिये आपको आपके Aadhar Status की Details मिल जाएगी|
Conclusion
हां तो दोस्तों आज हमने आपको बताया की Aadhaar Card Kaise Nikale. मुझे उम्मीद है की मेने आपको Aadhar Card Kya है के बारे में पूरी जानकारी दी|
So Friends आप जान गये होंगे की Aadhar Card Kaise Download करे, यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरुर बताये| मुझे लगता है आपको Aadhar Card Download करने में कोई परेशानी नही हुई होगी, आपको कोई परेशानी आती है या कुछ Doubts हो तो आप Comment करके पुछ सकते है, हम जरुर आपकी Help करेंगे|
दोस्तों आपको Aadhar Card के बारे में जानकर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा तो इसकी जानकारी आप अपने Friends को भी दे, और इसे ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये ताकि सभी को Aadhar Card Ki Jankari मिले|
अगर आपको यह Post पसंद आयी तो Comment Box में जरुर Comment कीजिये, फिर मिलेंगे Friends कुछ ऐसी ही New Post के साथ| आपका दिन शुभ हो|
Comments
Post a Comment